बारिश ने दिखाया असर : 55 दिन बाद दिल्ली में राहत की सांस
बारिश ने दिखाया असर : 55 दिन बाद दिल्ली में राहत की सांस नई दिल्ली। दिल्ली में दो दिन की हल्की बारिश का असर शुक्रवार को दिखा। हवा की गति औसत से कम होने के बावजूद प्रदूषण स्तर में सुधार आया है। बीते 55 दिन में पहली बार हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर तक पहुंचने से दिल्ली वालों ने खुलकर सांस ली। आने …